चुकंदर की टॉप किस्म कमाकर देगी आपको लाखों ,जाने कौन सी है चुकंदर की उन्नत किस्म नमस्कार साथियों आज हम आपको चुकंदर की खेती के बारे में बताने वाले हैं चुकंदर की खेती करके आप अच्छी कमाई कर सकते हैं चुकंदर एक ऐसा फल है जो कि भारत में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है आपकी जानकारी के लिए बता दे की चुकंदर की खेती से आप अच्छी कमाई कर सकते हैं चुकंदर में पाए जाने वाले पोषक तत्वों के कारण इसकी बीमार भारतीय मार्केट में काफी ज्यादा है
चुकंदर में आपको कई सारे पोषक तत्व मिलते हैं इसमें आपको कार्बोहाइड्रेट प्रोटीन फैट और डाइटरी फाइबर जैसे बोतल तत्व मिलते हैं वहीं विटामिन b1 विटामिन सी और राइबोफ्लेविन जैसे कई पोषक तत्व आपको मिलते हैं साथ ही पोटेशियम सोडियम और आयरन कैल्शियम की मात्रा भी इसमें पाई जाती है
चुकंदर की टॉप किस्म कमाकर देगी आपको लाखों ,जाने कौन सी है चुकंदर की उन्नत किस्म
अगर आप चुकंदर की इन किस्म की खेती करते हैं तो आप तगड़ी कमाई कर सकते हैं आज हम आपको चुकंदर की कुछ खास किस्म के बारे में इस आर्टिकल में जानकारी देने वाले हैं तो चुकंदर की पहली किस्म है चुकंदर की इंदम रूबी किस में यह एक जबरदस्त किस्म है जो की 55 दिनों के भीतर पैक कर आसानी से तैयार हो जाती है वही 22 ग्राम तक इसका वजन होता है
अगर दूसरी किस्म के बारे में बात की जाए तो दूसरे नंबर पर है चुकंदर की कलश एक्शन के समय या किसी में काफी डिमांड में रहती है वही 50 से 55 दिनों में यह पकड़ तैयार हो जाती है लाल रंग की होती है और इससे कई सारे पोषक तत्व हमारे शरीर को प्राप्त होते हैं आपको बता दे की है 200 से लेकर 250 क्विंटल प्रति हेक्टेयर की पैदावार आपको दे सकती है