दनादन पैसा कमा कर देगी मक्का की ये खास किस्म , जाने इसके बारे में पूरी जानकारी नमस्कार किसान भाइयों जैसा कि आपको पता है कि अब गर्मी का मौसम निकल चुका है और बारिश का सीजन आ चुका है और अब किसान भाई बुवाई के लिए खेतों की और जाने लगे हैं आप भी मक्के या फिर सोयाबीन की खेती अपने खेतों में करेंगे ही तो आज हम आपको मक्के की एक ऐसी वैरायटी के बारे में बताने वाले हैं जिससे आपको चार गुना ज्यादा मुनाफा प्राप्त होने वाला है और इसकी पैदावार भी बहुत ही ज्यादा होगी तो चलिए जानते हैं इस किस्म के बारे में संपूर्ण जानकारी
इस लिस्ट में जो पहले नंबर पर किम आती है उसका नाम है गंगा 5 किस्म अगर आप इसकी खेती करते हैं तो आपको मात्र 90 से 100 दिनों में की अवधि में यह भरपूर मुनाफा प्राप्त करके देने वाली है गंगा 5 मक्का की किस्म के बीजों से 50 से लेकर 60 क्विंटल तक पैदावार आसानी से की जा सकती है यह पीले रंग के दाने के साथ आती है
दनादन पैसा कमा कर देगी मक्का की ये खास किस्म , जाने इसके बारे में पूरी जानकारी
चलिए अब दूसरी किस्म की बात करते हैं आपको बता दे कि इस किस्त किस्म का नाम है पार्वती किस्म अगर आप पार्वती किस्म की मक्का लगते हैं तो आपको कम समय में ज्यादा मुनाफा प्राप्त होने वाला है क्योंकि इसके पौधे की ऊंचाई मध्य होती है इस मक्का की एक पौधे में दो भुट्टे सामान्यतः लगते हैं और यह भुट्टे का आकार भी बड़ा होता है पार्वती किस्म की मक्का के बीच जाने नंगी पीले रंग के एवं शब्द होते हैं यह 14 क्विंटल तक पैदावार देने में सक्षम है और यह 110 से 115 दिनों में आसानी से पक्का तैयार हो जाती है
Read Also : किसानो को धन्नासेठ बनाएगी अंजीर की खेती कुछ ही समय में बन जाओगे लखपति ,जाने खेती करने का उत्तम तरीका
चलिए अब बात करते हैं इसमें आने वाली तीसरी किस्म के बारे में जिसका नाम है शक्ति वन किस्म अगर आप इस किस्म की खेती करते हैं तो आपको बहुत ही अच्छी कमाई यह करके देने वाली है क्योंकि इस मक्का के बीच नंगी सफेद होते हैं और यह 50 क्विंटल प्रति एकड़ की उपज प्राप्त कर लेती है साथ यह 90 से 95 दिनों में पककर तैयार हो जाती है और इसकी डिमांड इंडियन मार्केट में भी बहुत ज्यादा है।