नौकरी छोड़कर इस किसान ने शुरू करी तकनीकी खेती, आज कमाता है लाखों रुपए बाराबंकी जिले के पालनहारी गांव के रहने वाले किसान आनंद मौर्य बताते हैं कि उन्होंने दो बीघा में मेंथा मक्के की खेती शुरू करी थी और आज उन्हें काफी अच्छा मुनाफा हुआ है साथ ही एक एकड़ से अधिक की जमीन पर वह मक्का की खेती कर रहे हैं। और वह आज सभी किसानों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनते हुए नजर आ रहे हैं।
छोटे से जिले से आने वाले यह किस मेंथा और मक्की की खेती लंबे समय से करते आ रहे हैं जहां वह हर साल लाखों रुपए का मुनाफा प्राप्त करते हैं पालनहारी गांव में रहने वाले किसान आनंद मौर्य ने 2 वर्ष से पहले मक्का की खेती शुरू करी थी और आज उन्हें अच्छा खासा मुनाफा मिलता है और वह हर वर्ष 4 से 5 लाख रुपए आराम से कमा लेते हैं।
नौकरी छोड़कर इस किसान ने शुरू करी तकनीकी खेती, आज कमाता है लाखों रुपए
सब फसली की खेती करने से किस आनंद मौर्य द्वारा बताया गया कि उनके पढ़ाई में मन नहीं लगता था तब और उन्होंने प्राइवेट जॉब भी छोड़ दी ऐसे में उन्होंने अपने पिता की जमीन पर खेती करना शुरू किया और साग सब्जियों की खेती शुरू करी जिससे उनको अच्छा मुनाफा हुआ और वह तकरीबन एक एकड़ से अधिक पर सा फसली तकनीक के द्वारा मेंथा मक्का की खेती करते हैं।
सह फसली को खेती के रूप में अपनाना बहुत ही आसान होता है इसके लिए पहले खेत की जुताई करता था खेत को समतल करने के बाद थोड़ी-थोड़ी दूर पर मेड बना दे इसके बाद मेंथा की रोपाई पूर्ण करें तथा पेड़ जब बड़ा होने लगता है तब उसे पर जीवा अमृत का छिड़काव करें और अच्छी पैदावार होने से आपको इसका अच्छा मुनाफा मिलेगा।