करे मूंगफली की खेती जाने खेती करने का उत्तम तरीका,इस बातो का रखे ध्यान

करे मूंगफली की खेती जाने खेती करने का उत्तम तरीका,इस बातो का रखे ध्यान नमस्कार दोस्तों जैसा कि आपको पता है कि हमारे देश में कई सारी जनसंख्या खेती करती है और हमारा देश एक कृषि प्रधान देश है आज हम किसान भाइयों के लिए एक शानदार मुख्य बातें भी आपके साथ शेयर करेंगे तो नीचे स्क्रॉल करके जानें इसके बारे में पूरी जानकारी.

करे मूंगफली की खेती जाने खेती करने का उत्तम तरीका,इस बातो का रखे ध्यान

मूंगफली की खेती के बारे में 

चलिए सबसे पहले बात करते हैं कि मूंगफली में आपको कौन-कौन से पोषक तत्व और क्या-क्या मिलने वाला है इसमें आपको 45% तेल और 26% प्रोटीन की मात्रा मिलने वाली है आपकी जानकारी के लिए बता दे इसमें प्रोटीन की मात्रा मांस की तुलना में 1.3 गुण और अंडों से गुण एवं फलों से 8 गुना अधिक होती है मूंगफली को भारतीय काजू भी कहा जाता है सर्दियों में लोग इसे देखकर खाना पसंद करते हैं और भारतीय घरों में तो यह आपको मिलेगी ही मिलेगी भारत में मूंगफली के उत्पादन का 75 से 85% हिस्सा तेल के रूप में इस्तेमाल किया जाता है इसलिए इसकी डिमांड इंडियन मार्केट में बहुत ज्यादा बढ़ चुकी है.

Read Also : Free Electricity Yojna : इस योजना से अब किसानो को मिलेगी मुफ्त बिजली की सुविधा जाने इस योजना के बारे में पूरी जानकारी

 

किन बातो का रखे ध्यान

अगर आप इसकी खेती करने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको कुछ खास बातों का ध्यान रखना होगा वरना आपकी खेती अच्छी नहीं होगी इसके लिए आपको भूमि और जलवायु की जानकारी होनी चाहिए बता दे कि इसमें आपको दो मिनट मिट्टी या बालू पर दोमट मिट्टी में इसकी खेती करनी चाहिए यह मिट्टी मूंगफली की खेती के लिए बहुत ही अच्छी मिट्टी होती है इसमें हल्की अम्लीय भूमि जिसका फ मानचित्र में जीरो से क्षेत्रफल पास के बीच हो यह मिट्टी अच्छी रहती है इसको 25 से 30 डिग्री सेल्सियस तापमान की आवश्यकता होती है तथा 500 से 1000 मिली मीटर वर्षा को अच्छा माना जाता है इसलिए आप बारिश में इसकी खेती करके बहुत अच्छा मुनाफा प्राप्त कर सकते हैं.

करे मूंगफली की खेती जाने खेती करने का उत्तम तरीका,इस बातो का रखे ध्यान

इन वेरायटी का करे उपयोग

चलिए अब बात कर लेते हैं कि आप इसकी खेती किस तरह कर सकते हैं आपको बता दे कि इसके लिए आपको अपने खेत को तैयार करना होगा इसके लिए अपने खेत को अच्छी तरह से दो-तीन बार जुटा करके कल्टीवेटर करके भूमि को भुरभुरा बना ली साथ ही इसमें पता लगाकर खेत को समतल कर ले अब बुवाई के लिए कम अवधि में पकने वाली गुच्छेदार प्रजातियों का चयन करें और आप इसकी अच्छी वैरायटी जैसे दस 86 r92 51 और 8808 आदि किस्म का चयन भी कर सकते हैं यह कुछ खास किस्म है जो की बहुत ही अच्छा किसानों को मुनाफा देती है.

Read Also : किसानो को धन्नासेठ बनाएगी अंजीर की खेती कुछ ही समय में बन जाओगे लखपति ,जाने खेती करने का उत्तम तरीका

 

Leave a Comment