गाँव में रहकर भी कर सकते हो छप्पर फाड़ कमाई वाला ये बिजनेस, खेतो से लेकर घरो में भी होता है उपयोग

गाँव में रहकर भी कर सकते हो छप्पर फाड़ कमाई वाला ये बिजनेस, खेतो से लेकर घरो में भी होता है उपयोग मौजूदा समय में जैविक खेती का चलन काफी बढ़ रहा है। खेत से लेकर किचन गार्डन तक हर कोई जहरमुक्त फल सब्जी उगाने का सोच रहा है। लोगों की बढ़ी जागरूकता की वजह से अब ऑर्गेनिक सब्जियों और अन्न की भी मांग तेजी से बढ़ रही है।

गाँव में रहकर भी कर सकते हो छप्पर फाड़ कमाई वाला ये बिजनेस, खेतो से लेकर घरो में भी होता है उपयोग

इस मांग को वर्मी कंपोस्ट यानि कि केचुआ खादी की मांग में भी इजाफा हो रहा है इस कारण से अब वर्मी कंपोस्ट खाद को बनाकर बेचना शानदार धंधा बन गया है। इसकी खास बात ये है कि इसे ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार से सेल किया जा सकता है।

Read Also: Gaon Ki khabar: राजस्थान के इस कुलधरा गांव का अजब गजब रहस्य, एक बार अवश्य पढ़े

काफी सारे लोग वर्मी कंपोस्ट का बिजनेस करके अच्छा खासा पैसा कमा रहे हैं। वर्मी कंपोस्ट की यूनिट लगाने को न तो मशीन खरीदने पर खर्चा होता है और न ही कोई जटिल ट्रेनिंग लेनी पड़ती है। इसके साथ में अच्छी बात ये है कि इसमें रोजाना काम भी नहीं करना होता है।

people need free space

वर्मी कंपोस्ट यूनिट शुरु करने के लिए आपक पास खाली जगह होना जरुरी है। जिस जगह पर आप वर्मी कंपस्ट यूनिट लगाना चाहते हैं। उस जगह पर बारिश या फिर दूसरी वजह से पानी नहीं भरना चाहिए। वर्मी कंपोस्ट यूनिट शुरु करने के लिए आपको पशुओ का गोबर, केचुए, पॉलीशिन सीट और धान की पराली या ऐसा ही कोई और घासफूस की आवश्यकता होगी। जिससे कि गोबर को ढ़क सकें। गोबर आपको आसानी से गौशाला या फिर किसी पशु डेयरी में मुफ्त में मिल जाएगा।

how to start

वहीं जिस जगह आप वर्मी कंपोस्ट बनाना चाहते है उस स्थान को चारों ओर से कवर कर लें, जिससे कि जानवर न सकें। मार्केट से पॉलीथीन की लंबी सीट लाएं और उस जमीन को ढ़क दें। अब इस गोबर की एक परत को लगा दें। इसके बाद इस पर केचुए बिखेर कर फिर गोबर को डाल दें। गोबर की ऊंचाई 1.5 फीट से ज्यादा न रखें।

गाँव में रहकर भी कर सकते हो छप्पर फाड़ कमाई वाला ये बिजनेस, खेतो से लेकर घरो में भी होता है उपयोग

ये सब करने के बाद धान की पराली या फिर किसी दूसरे घास से उसे अच्छी तरह से ढक दें। गोबर में नमी की मात्रा लगातार बनाएं रखें। इसके अलावा इस पर किसी भी प्रकार के कीटनाशक का छिड़काव न करें और सांप चुहों को भी इस पर न आने दें। केचुए करीब 2 महीने में गोबर को वर्मी कंपोस्ट में बदल देंगे। जब खाद तैयार हो जाए तो इसको छान लें और इसमें से केचुओं को अलग कर लें।

how much will it cost

वर्मी कंपोस्ट का बिजनेस शुरु करने के लिए 50 हजार रुपये की जरूरत पड़ेगी। इसमें सबस ज्यादा खर्च केंचुओ पर होता है। केचुए करीब 1000 रुपये किलो में मिलते हैं। लेकिन खास बात ये है कि केचुए काफी तेजी से बढ़ते हैं और इनकी संख्या तीन महीने में दोगुनी हो जाती है।

Read Also: सिर्फ 10,000 रुपए खर्च करके शुरू करे बिजनेस, और हर महीने कमाए हजारों रुपए तक का तगड़ा मुनाफा

गाँव में रहकर भी कर सकते हो छप्पर फाड़ कमाई वाला ये बिजनेस, खेतो से लेकर घरो में भी होता है उपयोग

इसलिए यदि आप एक बार केंचुआ खरीदते हैं और आप इस बिजनेस को आगे बढ़ाएंगे तो केचुएं खरीदने की आवश्यकता नहीं होगी। इसके अलावा आपको गोबर, प्लास्टिक सीट और धान की पराली खरीदनी होगी। इन चीजों के ज्यादा महंगे न होने की वजह से इन पर आपको ज्यादा खर्च नहीं करना होगा।

how to sell

वहीं कंपोस्ट खाद को आप किसानों, फल-सब्जियों की पौध तैयार करने वालों और किचन गार्डनिंग करने वालों को आसानी से सेल कर सकते हैं। बागों में भी अब कंपोस्ट खाद का काफी इस्तेाल होने लगा है। इसके अलावा आप ऑनलाइन भी कंपोस्ट खाद को सेल कर सकते हैं। यदि आप 20 बेड से अपने केचुआ खाद का बिजनेस शुरु करते हैं तो आपको 2 साल के भीतर 8 लाख से 10 लाख का टर्नओवर वाला बिजनेस बन जाएगा।

Leave a Comment