सीताफल बनाएगा आपको मालामाल , जाने कैसे की जाती है इसकी खेती नमस्कार दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल में सीताफल की खेती के बारे में जानकारी देने वाले हैं अगर आप शताब्दी की खेती करते हैं तो आप बहुत अच्छा मुनाफा प्राप्त करने वाले हैं क्योंकि इसमें आपको कई सारे औषधीय गुण मिलते हैं और उसके डिमांड भी काफी ज्यादा है और खाने में भी बहुत ही ज्यादा स्वादिष्ट होता है जिसकी वजह से इंडियन मार्केट में उसकी डिमांड काफी ज्यादा बढ़ चुकी है
आपकी जानकारी के लिए बता दी कि इसमें कई सारे विटामिंस मिनरल्स और फाइबर की प्रचुर मात्रा पाई जाती है इससे कई रोग ठीक भी होते हैं और इसे कभी शरबत मिठाई और वाइन बनाने में भी इस्तेमाल किया जाता है आइसक्रीम बनाने में भी सीताफल का उपयोग किया जाता है सीताफल बहुत इरादा है जिनेंद्र होता है अक्सर डॉक्टर महिलाओं को star gold खाने के सलाह देते हैं क्योंकि इससे ब्लड प्रेशर मित्र होता है और गौरव स्त्राव भी कम होता है यह एनीमिया को भी दूर करने में सहायक है।
सीताफल बनाएगा आपको मालामाल , जाने कैसे की जाती है इसकी खेती
अगर बात करें सीताफल की खेती के बारे में तो आप इसकी खेती किस प्रकार कर सकते हैं तथा फल की बुवाई के लिए आपको जुलाई से अगस्त और फरवरी के महीने में इसकी बुवाई करनी चाहिए क्योंकि फरवरी मार्च जुलाई अगस्त के महीने में की बुवाई काफी अच्छी तरीके से हो जाती है इसकी बुवाई की प्रक्रिया के बारे में बात करें तो हम आपको बता दे की इसकी बुवाई के लिए पॉलिथीन की थैलियां का प्रयोग आपको करना होगा मिट्टी पॉलिथीन की थैलियां में भरकर कुछ समय बाद जब पौधे जम जाए तो फिर इसे पॉलिथीन की थैलियां से अलग कर दे
और बुवाई के पूर्व 60 * 60 * 60 सेंटीमीटर गड्ढा खोद ले गड्ढे में पांच गुनीत 5 मीटर की दूरी रखे खुदाई के बाद 15 से 20 दिन तक गड्ढे को खुला छोड़ दे 20 दिन के बाद आप इन प्रत्येक गड्ढे में पांच से 10 किलो ग्राम साड़ी खाद खली और कुछ उर्वरक मिला दे 50 ग्राम एनपीके की मात्रा इसमें डाले गड्ढे को इसके बाद आप भर दे इसके बाद आपकी खेती तैयार हो जाती है तीन-चार दिन बाद गड्ढे की सिंचाई करते रहे अगर आप इस तरह से इसकी खेती करते हैं तो आपको बहुत अच्छा मुनाफा प्राप्त होने वाला है।