पहले से ज्यादा मुनाफे के लिए शुरू करे भिंडी की 3 खास किस्मों की खेती , बना देगी आपको धन्नासेठ नमस्कार किसान भाइयों अगर आप भिंडी की खेती करने के बारे में सोच रहे हैं तो यह खबर केवल आपके लिए क्योंकि आज हम आपको हिंदी की कुछ ऐसी किस्म के बारे में जानकारी देने वाले हैं जो आपको बहुत अच्छा मुनाफा प्राप्त करने के देने वाली है वहीं भारतीय बाजार में भी उनकी काफी ज्यादा डिमांड है अगर आप इन खास किस्म की खेती करते हैं तो आप बहुत अच्छा मुनाफा प्राप्त करने वाले हैं
पूसा A 4 किस्म
भिंडी की इन खास किसको किस्म में सबसे पहले आती है भिंडी की पूसा A4 किस्म अगर आप हिंदी की इस किस्म की खेती करते हैं तो आप काफी अच्छा मुनाफा प्राप्त करने वाली है क्योंकि यह किस मास की औसत पैदावार गर्मियों में 10 तन और खरीफ सीजन में 15 टन तक होती है वहीं बुवाई के लिए करी 15 दिन बाद इसमें फल आना शुरू हो जाते हैं यह भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान नई दिल्ली द्वारा विकसित की गई एक शानदार किस्म है जो 12.15 सेंटीमीटर तक लंबी होती है।
पहले से ज्यादा मुनाफे के लिए शुरू करे भिंडी की 3 खास किस्मों की खेती , बना देगी आपको धन्नासेठ
पंजाब 7 किस्म
तो चलिए अब इसकी दूसरी किस्म के बारे में जानकारी आपको बताते हैं इस दूसरे नंबर पर जो किम आती है उसका नाम है भिंडी की पंजाब सेवन किस मेंअगर आप पंजाब किस्म की खेती करते हैं तो आप और भी अच्छा मुनाफा प्राप्त करने वाली है क्योंकि यह बहुत ही ज्यादा डिमांड में रहती है और इसकी बुवाई के करीब 55 दिन बाद या फल देना शुरू कर देती है इससे करीब 8.12 टन प्रति हेक्टेयर की उपज प्राप्त हो जाती है अगर आप इसकी खेती करते हैं तो आप बहुत ही अच्छा मुनाफा प्राप्त करने वाले हैं यह पंजाब विश्वविद्यालय लुधियाना द्वारा विकसित की गई एक शानदार किस्म है
परभणी क्रांति किस्म
चलिए अब लास्ट और आखिरी किस्मत की बात करते हैं अगर आप इस किस्म की खेती कर लेते हैं तो आप और भी अच्छा मुनाफा प्राप्त करने वाले हैं क्योंकि यह बहुत ही ज्यादा डिमांड में रहती है और इसे काफी किस लगाना पसंद करते हैं क्योंकि इससे बहुत अच्छी पैदावार प्राप्त होती है यह किस में करीब 9.12 तन में प्रति हेक्टेयर की पैदावार देती है वहीं 50 दिन में फल कर तैयार हो जाती है यह 1885 में मराठवाड़ा कृषि विश्वविद्यालय परभणी की तरफ से विकसित की गई एक किस्म है जो की काफी अच्छी पैदावार देती है।